कहते है …….. “लड़कियां कभी हारती नहीं उनको हर बार हराया जाता है,जमाना क्या कहेगा यही कहकर बचपन से चुप कराया जाता है....!!
But ये टाइम है “खुद की खुसियों के सेलब्रैशन का”
एक बेटी,बहन,पत्नी,बहु,भाभी और न जाने कितने रिश्तों मे बंध के रह जाती है एक “माँ”।।
सही पढ़ा आपने एक “माँ” बच्चे के जन्म के बाद बच्चे के साथ भी उलझ के रह जाती है माँ।
अपने लिए जीना तो जैसे भूल ही जाती है,बच्चे की परवरिश ,परिवार का ख्याल रखना शायद अब यही उसकी मंजिल का एक हिस्सा बन जाता है। एक ऐसा हिस्सा जिसका अंत उसके अंत मे बाद ही है।
क्या आपने कभी सोच है।। किचन मे खाना बनती माँ की भी कोई इच्छा हो सकती है जिसे शायद आपके लिए उसने छोड़ दी हो,saving करके आपकी इच्छाओ को पूरा करती माँ,अपने लिए कुछ न ले इससे वो कंजूस नही बल्कि आपकी खुसी के लिए अपने इच्छा को मारने वाली ”माँ” है।
आज के इस पोस्ट मे हम बात करंगे ऐसी mummies के बारे मे जो घर के दहलीज तक ही सीमित रह जाती है।कुछ बाते आपको ध्यान देना चाहिए
1. नए दोस्त बनाए
जब भी आपको मौका मिले नए दोस्त बनाए अपने से opposite gender के भी दोस्त आप बना सकते है, जिसके साथ आपको अपनी बाते शेयर करके अच्छा लगे,जिसकी कंपनी अच्छी लगे। जरूरी नहीं वो आपके उम्र के हो। एक ऐसा इंसान हो भावात्मक रूप से आपको सपोर्ट करे,आपको समझे ऐसे दोस्त बनाए।
2. बाहर घूमने जाए
बहुत से महिला परिवार के जिम्मेदारी के साथ खुद को भूल जाती है,जो की बिल्कुल ही गलत है,खुद को याद दिलाए की इस दुनिया मे आपका भी अस्तित्व है और आपको भी हक है नई चीजों,जगहों का explore करना, खुद के लिए थोड़ा समय निकालके अपने मन-पसंद जगह जरूर जाए।
क्युकी..
“ये ज़िंदगी फिर न मिलेगी दोबारा”
3. खुद को समय दे
हर इंसान की अपनी-अपनी पसंद होती है,किसी को travelling पसंद है तो किसी को Shopping तो किसी को बार-बार Parlour जाना तो किसी को पढ़ना ,यहा कुछ गलत नहीं है। अपने पसंद के अनुसार अपने आप को समय दे, घर-परिवार मे उलझ के आप शायद सजना-सवरना भूल गई है,Beauty-Queen से भूतनी -queen लगने लगी है।
वर्तमान मे खुद की योग्यतावों को पहचान कर उसे निखारना बहुत जरूरी है। दूसरों से तुलना करना पूरी तरह से छोड़ दे।
4. नई चीजे सीखे
आपके जीवन की गुणवता इस पर निर्भय करती है की आप अपने भीतर कितने शांत और खुश है। ये कह के खुद को संतुष्ट करना की इन वजहों से हमे समय नही मिल कुछ करने के लिए .. ये सबसे बड़ी बेवकूफी है। हर इंसान के पास 24 घंटे ही होते है आप अपनी जिन्दगी मे इसका किस तरह प्रयोग करती है ये पूरी तरह से आप पर निर्भय करता है।
आप अपनी पसंद अनुसार कुछ नया सीखे,साथ ही अपनी ज़िदगी मे उसे अमल करे.. यकीन मानिए ये आपको जीने की एक नई राह प्रदान करेगी।
आप खुद को जितना बिजी रखेंगी, फालतू बातों से उतनी ही दूर रहेंगी,अपने पैशन को एक नया मुकाम दे।
- योग
- कुकिंग
- डांस
- ड्रॉइंग
- ड्राइविंग अपने हाबी के अनुसार आप कुछ भी नया सिख सकती है।
5. अपनी तुलना किसी से न करे।
अगर आपकी भी आदत है हमेशा किसी-न-किसी से खुद की तुलना करने की तो जल्द से जल्द इसे बंद कर दे,क्युकी हर व्यक्ति की अलग पहचान होती है कुछ समय के लिए आप तुलना करके खुश रह सकते है लेकिन जिंदगी मे खुश रहने के लिए आपको अपनी पहचान बनानी होगी, एक कुशल गृहनी से लेकर सफल बिजनस वुमन तक। जिस छेत्र मे आप सबसे बेहतर है उसे अपने काम का जरिया बनाइये।
6. खुद को करे डेट
डेटिंग किसको नही पसंद है कई बार आप जैसा चाहती है सब वैसा नही चल रहा होता है खुद को हताश करने से अच्छा है,खुद को डेट करना .. सही सुन आपने खुद को डेट करना खुशी एक ऐसी फीलिंग है जिसे हर कोई महसूस करके खुश रहता है.. डेटिंग उसी का एक हिस्सा है।
नोट
आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट करके जरूर बताए,साथ ही पोस्ट को शेयर करना न भूले।